पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार ने नए रूटों के लिए बसों को दी हरी झंडी
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 03:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (अंकुर): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व में लहरा हलके के निवासियों को लगातार बड़ी सौगातें देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने लहरा बस स्टैंड से 2 नए रूटों पर चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री गोयल ने कहा कि लहरा से होशियारपुर जाने वाले व्यापारियों को अक्सर यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यहां से कोई सीधी बस सेवा नहीं थी।
अब यह बस रोजाना सुबह 6.45 बजे लहरा बस स्टैंड से रवाना होकर सुनाम, संगरूर, लुधियाना होते हुए दोपहर बाद होशियारपुर पहुंचेगी और वहां से दोपहर 2.37 बजे लहरा के लिए रवाना होगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दूसरी बस सेवा मूनक से खनौरी तक यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेगी। इस मार्ग पर सरकारी बस सेवा न होने के कारण छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और अब यह समस्या स्थायी रूप से हल हो गई है। इस अवसर पर उनके साथ गौरव गोयल, मार्केट कमेटी चेयरमैन शीशपाल आनंद, पी.ए. राकेश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार सेवानिवृत्त अध्यापक, राकेश कुमार आढ़ती, नंद लाल, डॉ. सेठी भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here