Unlock: अब धार्मिक स्थलों पर बांट सकेंगे प्रसाद और लंगर, पंजाब सरकार ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 06:05 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस के चलते 2 महीनों से लगाए गए लॉकडाउन में रियायतें देते हुए अनलॉक -1 में 8 जून से सभी धार्मिक स्थानों को खोलने की इजाजत दी गयी थी। हालांकि कोरोना से बचाव के चलते गाइडलाइन्स भी जारी की गयी थी। इनमें से सभी धार्मिक स्थानों पर लंगर और प्रसाद की मनाही थी परन्तु लोगों की तरफ से इस फैसले की लगातार आलोचना की जा रही है।

इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्यों में मंदिरों और गुरुद्वारा साहिब में लंगर और प्रसाद बाँटने की मंजूरी दे दी है। पंजाब के गृह विभाग ने इस संबंधी नोटीफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक दिन पहले कहा था कि वह इस बारे केंद्र सरकार के साथ बातचीत करेंगे। कांग्रेस और अकाली दल के बहुत से नेताओं ने इस मामले को उठाया था जिसके बाद ये पंजाब में एक राजनितिक मुद्दा बन गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News