कोरोना टेस्ट करने वाली प्राइवेट लैबोरेट्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी, पढ़े पूरी खबर
punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 04:39 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच राज्य सरकार की तरफ से रोजाना नए दिशा-निर्देश जारी हो रहे है। कोरोना संकट के बीच अस्पतालों की लापरवाही और टेस्टिंग के दौरान पैसे ऐंठने के मामलों को रोकने के लिए अब पंजाब सरकार ने आदेश जारी किए है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार की तरफ से अब कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्राइवेट लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट का रेट 450 रुपए और रैपिड एंटीजन टेस्ट का रेट 300 रुपए निर्धारित किया गया है। कोई भी प्राइवेट लैब अब इस रेट से ज्यादा पैसे नहीं ले सकती। अगर कोई भी प्राइवेट लैब इससे अधिक पैसे लेती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।
इसी के साथ आईसीएमआर, केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की तरफ से सभी टेस्टिंग प्रोटोकॉल की पालना करना प्राइवेट लैब की तरफ से अनिवार्य होगा। संक्रमित केस जिनमें मरीज की हालत गंभीर हो और एन्टीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आए, ऐसे मामले में स्वैब टेस्ट माननीय आर.टी.पी.सी.आर. लैब में जल्द से जल्दी भेजने होंगे। इसी के साथ-साथ जिस व्यक्ति का टेस्ट हो रहा हो उसकी रिपोर्ट और निजी सूचना आर.टी.पी.सी.आर. ऐप पर करनी अनिवार्य होगी।