पंजाब सरकार ने इस विभाग के कर्मचारियों को जारी किए सख्त निर्देश, अब करना होगा यह काम

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 11:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू करने का फैसला किया है। अब ड्यूटी के दौरान भड़कीले, छोटे और बिना आस्तीन के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई कर्मचारी नए नियमों का पालन नहीं करता, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।  

विभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए तय की गई पोशाक में महिला कर्मचारी सलवार कमीज सूट, साड़ी, फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर और पुरुष कर्मचारी पैंट-शर्ट, कोट-पैंट, स्वेटर, कुर्ता-पायजामा पहनेंगे। चतुर्थ श्रेणी पुरुष कर्मचारी को खाकी वर्दी अनिवार्य की गई है और चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को सफेद वर्दी और ग्रे दुपट्टा अनिवार्य किया गया है। 

विभाग ने आईडी कार्ड और टैग पहनना कर्मचारीयों के लिए जरूरी किया है। सभी कर्मचारी कार्य समय के दौरान अपने पहचान पत्र (ID कार्ड) गले में पहनेंगे। इसके लिए रैंक के आधार पर अलग-अलग रंग के टैग दिए जाएंगे। जिसमें पहली रैंक को बिना रंग का टैग,दूसरी रैंक को नीले रंग का टैग,तीसरी रैंक को पीले रंग का टैग, चौथी रैंक को हरे रंग टैग और बाहरी स्रोतों से काम करने वाले कर्मचारी काले रंग का टैग पहनेंगे। 

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कार्यालयों में समय की पाबंदी और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। PSPCL के प्रबंध निदेशक के आदेश के अनुसार, जो भी कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी और आरोप पत्र जारी किया जाएगा। यह नया नियम सभी कर्मचारियों पर लागू होगा, ताकि विभाग की छवि को सुधारने और अनुशासन बनाए रखने में मदद मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News