पंजाब में अगले 48 घंटे अहम, मौसम विभाग ने जारी की नई भविष्यवाणी
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 10:26 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_25_358460643wea.jpg)
चंडीगढ़: पंजाब में मौसम एक बार फिर बदलने लगा है। आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अब पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है और न ही कोहरे या शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कल यानि शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर राज्य के मौसम पर पड़ सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।
इस सप्ताह मौसम के कई रंग देखने को मिले। सुबह-सुबह खिली तेज धूप ने जहां लोगों को ठंड से राहत दी थी, वहीं अचानक कोहरा छाने से मौसम एक बार फिर बदल गया। इसके साथ ही 4-5 फरवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली। कई स्थानों पर शीतलहर का असर भी देखने को मिला। हालांकि मौसम विभाग ने 12 फरवरी तक किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है और मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि 8 फरवरी से हिमालय क्षेत्र की ओर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल सकता है।