पंजाब सरकार का बड़ा कदम, राज्य भर में किसानों को मिलेगी ये सुविधा
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 06:08 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबवासियों के लिए पंजाब सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। कृषि क्षेत्र में ग्रीन ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देते हुए, पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (PEDA) कृषि के लिए राज्य भर में 2,356 सोलर पंप लगाए जाएंगे। पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने राज्य में कृषि के लिए मैसर्स AVI एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स पीवी पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स हिमालियन सोलर प्राइवेट लिमिटेड को 2,356 सोलर पंप लगाने संबंधी वर्क आर्डर सौंपे। मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इन कंपनियों का चयन पारदर्शी और बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। इन सोलर पंपों को लगाने का काम 4 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि, 3, 5, 7.5 एवं 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप पर सामान्य वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति के किसानों को 80 प्रतिशत सबसिडी उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि डार्क जोन (ऐसे ब्लॉक जहां पानी जमीन के नीचे गहराई तक चला गया है) में ये सोलर पंप उन किसानों के बोरवेल पर लगाए जाएंगे जो पहले से ही माइक्रो सिंचाई प्रणाली (ड्रिप या फव्वारा) का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सोलर पंपों की स्थापना से किसानों को सिंचाई के लिए रात में अपने खेतों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये पंप दिन में काम करेंगे। इससे डीजल का खर्चा बचेगा। अमन अरोड़ा ने (PEDA) के अधिकारियों को किसानों के कल्याण के लिए अधिक कृषि सौर पंप स्थापित करने के प्रयास करने का भी निर्देश दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here