शिक्षकों को विदेश में भेजने की तैयारी में पंजाब सरकार, ऐसे करें Apply
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 02:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार अब 6 सप्ताह के लिए शिक्षकों को ड्यूटी पर विदेश भेजने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार फुलब्राइट फैलोशिप-2023 द्वारा एप्लीकेशन शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार ब्यूरो या शैक्षिक और सांस्कृतिक मामले यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ईडब्ल्यूएस यूएस आधारित स्टेट ईडब्ल्यूएस यूएस आधारित फुलब्राइट टेकिंग एक्सीलेंस एंड अचीवमेंट (एफटीईए) प्रोग्राम के तहत भारत में काम कर रहे रैगुलर शिक्षकों की एप्लीकेशन मांगी गई हैं जिसके लिए 6वीं व 12वीं तक पढ़ाने वाले इंग्लिश, समाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित व स्पैशल एजुकेशन शिक्षक अप्लाई कर सकते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम 6 सप्ताह तक होगा जोकि जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक करवाया जाएग।
इस प्रग्राम का सारा खर्च फुलब्राइट फैलोशिप्स (Fullbright Fellowships) द्वारा किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चयनित किेए गए शिक्षकों को उक्त प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 6 सप्ताह की ड्यूटी पर भेजने की अनुमति दी जाएगी लेकिन उन्होंने यह प्रोग्राम करने उपरान्त शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब में कम से कम 5 साल या सर्विस पूरी करनी होगी। इस प्रोग्राम के तहत प्राप्त की गई ट्रेनिंग के आधार पर ही पंजाब के अन्य शिक्षकों को ट्रेनिंग की जाएगी।
कोर्स को पूरा करने के बाद शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब में रोजाना अपनी हाजिरी देनी होगी। हाजिरी पूरी न होने पर कर्मी के विरुद्ध विभाग और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रोग्राम के लिए विदेश जाल रहे शिक्षकों का अगर कोई जान या माल का नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदार विभाग की नहीं होगी।
उम्मीदवारों द्वारा इसकी एप्लीकेशन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 तक है। इस संबंधी अधिक जानकारी USIEF की वैबसाइट https://www.usief.org.in पर उपलब्ध है। इच्छुक व योग्य शिक्षक अपनी एप्लीकेशन इच्छा से सिंधी USIEF की वैबसाइट पर जमा करवा सके हैं। इसकी जानकारी एस.सी.ई.आर.टी. को directorseer@punjabeducation.gov.in और enlish@punjabeducation.gov.in पर देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here