पंजाब सरकार का राज्य की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 06:04 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी के तहत राज्य सरकार जल्द ही सभी जिलों में जॉब स्किल कैंप (हुनर विकास कैंप) शुरू करने जा रही है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर पहला कैंप 10 सितंबर को जिला श्री मुक्तसर साहिब से शुरू करेंगी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने को विशेष प्राथमिकता दे रही है और ये कौशल विकास शिविर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
उन्होंने कहा कि ये शिविर रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के सहयोग से शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य महिलाओं को उनकी रोजगार क्षमता और उद्यमिता और करियर में उन्नति और रोजगार विकसित करने में मदद करने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और संसाधनों से लैस करना है। बलजीत कौर ने जोर देकर कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य रोजगार में लिंग आधारित अंतर को खत्म करना और महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here