PU सीनेट मामले पर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, CM Mann ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:36 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब विश्वविद्यालय (PU) की सीनेट भंग करने को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला आया है। केंद्र सरकार द्वारा पंजाब विश्वविद्यालय (PU) की सीनेट भंग करने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। अब पंजाब सरकार इस मुद्दे पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

मुख्यमंत्री मान ने सोशल मीडिया (X) पर कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की सीनेट और सिंडिकेट को असंवैधानिक रूप से भंग करने संबंधी जारी अधिसूचना के खिलाफ पंजाब सरकार हाईकोर्ट जाएगी। देश के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ वकीलों का एक पैनल इस अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा विधानसभा में भी लाया जाएगा ताकि पंजाब का पक्ष विधायी रूप से मजबूत हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

