Punjab सरकार के इस कदम से पंजाबवासी होंगे माला-माल!
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 05:52 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार पंजाब वासियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के लिए एक और बड़ा कदम उठाते हुए अहम जानकारी दी है। उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी ग्रांट थॉर्नटन को किसानों और महिलाओं की आमदन बढ़ाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया है।
जानकारी के मुताबिक कंपनी के हैड के साथ पंजाब सीएम मान ने सरकारी रिहायश पर मुलाकात की है। इस मीटिंग में सीएम मान ने पंजाब के 4 जिलों मोगा, बटाला, लुधियाना और रूपनगर में कम्पनी के अच्छे काम के लिए तारीफ भी की है। इस मीटिंग दौरन सीएम मान ने कहा कि कंपनी ने 4 जिलों में 17 किसान उत्पादक कंपनियों (एफपीसी) रजिस्टर की हैं और 10000 महिलाओं को इसका लाभ मिला है, जोकि कंपनी की मैंबर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनियों की औसतम आमदन 45 लाख रुपए है और उक्त कंपनी के दखल देने के बाद विभिन्न पहलकदमियों से महिलाओं और परिवारों की आमदन में 40 फीसदी बढ़ेतरी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कीटनाशकों की आपूर्ति, उचित मूल्य पर उर्वरकों का समय पर वितरण और सहकारी किराये के आधार पर ट्रैक्टर और ड्रोन जैसी कृषि मशीनरी उपलब्ध कराकर महिला किसानों की आजीविका और आय में वृद्धि करेगी। बढ़ने का उन्होंने कहा कि कंपनी डेयरी फार्मिंग को समर्थन देने के लिए विशेष रूप से पशुओं के लिए एक संग्रह केंद्र और सहकारी दूध मूल्य निर्धारण के माध्यम से फसल और पशुधन सलाहकार सेवाएं भी प्रदान कर रही है। भगवंत सिंह मान ने निरंतर प्रशिक्षण के माध्यम से व्यवसाय योजना और प्रबंधन में एफपीसी और बोर्ड सदस्यों की क्षमता निर्माण में कंपनी की भूमिका की भी सराहना की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here