Punjab : बाढ़ में मारे गए मृतकों के परिजनों को मिलेगी नौकरी, हुआ बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 03:14 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि पंजाब इस समय एक बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है। सांसद अशोक मित्तल, जो लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के चांसलर भी हैं, ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में बाढ़ के कारण जिन 43 लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों के एक-एक सदस्य को LPU की ओर से योग्यता के अनुसार पक्की नौकरी दी जाएगी।
अशोक मित्तल ने कहा कि वह मृतकों के परिवारों के साथ खड़े हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आई इस प्राकृतिक आपदा ने सभी को हिला कर रख दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक पंजाब के 1900 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं और 4 लाख एकड़ से अधिक जमीन बाढ़ के पानी में डूबी हुई है। पंजाब के सभी 23 जिले इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सांसद मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार ने हर गांव में एक गज़टेड अधिकारी की 24 घंटे ड्यूटी लगाई हुई है ताकि राहत और बचाव कार्य लगातार चलते रहें।