भयानक सड़क हादसे का शिकार हुए बच्चों को लेकर पंजाब सरकार का फैसला
punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 01:01 PM (IST)

टांडा उड़मुड़/दसूहा (परमजीत सिंह मोमी): दसूहा में एक निजी स्कूल बस की टक्कर के बाद दसूहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन और हलका उड़मुड़ टांडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसवीर सिंह राजा घायलों का हाल जानने के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायल बच्चों का हाल जाना और अस्पताल की पूरी टीम को बच्चों का शीघ्र इलाज करने को कहा।
इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक कर्मवीर घुम्मन और विधायक जसवीर राजा ने इस भयानक सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना में मृत बस कंडक्टर और मृत बच्चे को सरकार के नियमानुसार अधिकतम सहायता दी जाएगी। हादसे में सभी घायल बच्चों का सरकार द्वारा मुफ्त इलाज किया जाएगा।
गौरतलब है कि आज सुबह जालंधर-पठानकोट हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप दसूहा के पास दसूहा के स्कूल एस.टी. पाल कॉन्वेंट स्कूल की बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें टांडा से संबंधित गांव लोधी चक्क के एक छात्र और एक बस कंडक्टर की मौत हो गई जबकि कई अन्य बच्चों के भी घायल होने की खबर है। ज्यादातर बच्चे मूनक और टांडा गांव के बताए जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here