रोजगार के उद्देश्य से पंजाब सरकार की पहलकदमी, इस विभाग में पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 04:37 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्र कर रही है। इसी लड़ी के तहत सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग ने मिशन वातसल्या अधीन अलग-अलग पद भरने के लिए आवेदनों की मांग की गई है। इस संबंधी जानकारी देते समाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि मिशन वात्सल्या स्कीम अप्रैल-2022 से शुरू हो चुकी है। इस स्कीम का मिशन बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकार और सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाना है।
इसे सुचारू ढंग से चलाने के लिए समाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग द्वारा स्टोर कीपर कम अकाऊटैंट, पैरा मैडीकल स्टाफ, कुक, हाऊस कीपर और हैल्पर के पद भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कैबनिट मंत्री ने बताया कि कि आवेदक sswcd.punjab.gov.in पर अपने आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवम्बर, 2022 है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here