जालंधर में बाबा सोढल मेले को लेकर दुकानदारों को पंजाब सरकार के सख्त निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 10:42 AM (IST)

जालंधर : पंजाब सरकार के संस्थान पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने सोढल मेले को लेकर जालंधर निगम के कमिश्नर और शहर के डिप्टी कमिश्नर को कुछ निर्देश भेजे हैं, जिसके बाद जालंधर निगम ने इस बार 17 सितंबर को लगने जा रहे सिद्ध बाबा सोढल मेले को प्लास्टिक फ्री करने का अभियान छेड़ दिया है।

इस अभियान के पहले चरण में निगम के हेल्थ ऑफिसर डॉ. श्री कृष्ण ने अपनी टीम सहित मेला क्षेत्र का दौरा करना शुरू कर दिया है। विभिन्न दुकानों पर जाकर उन्होंने प्लास्टिक के लिफाफे संबंधी उपयोग को देखा जिस दौरान उन्हें हैरानी हुई कि एक दो दुकानदारों को छोड़कर सभी द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफे इस्तेमाल किया जा रहे थे। अब निगम टीम ने दुकानदारों को समझाना शुरू कर दिया है कि वह प्लास्टिक के लिफाफे हरगिज उपयोग न करें। इस विषय पर जालंधर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक भी ली और जरूरी निर्देश दिए।

baba Sodal Fair, Baba Sodal Mela, Baba Sodal

सोढल मेले को लेकर आए ये निर्देश

- मेले दौरान किसी भी प्रकार का प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग में न लाया जाए।

- लंगर इत्यादि के लिए किसी प्रकार की प्लास्टिक और थर्मोकोल कटलरी का इस्तेमाल न हो।

- प्लास्टिक फिल्म लगी पेपर प्लेट व अन्य कटलरी का इस्तेमाल न किया जाए।

- मिठाई के डिब्बों इत्यादि पर प्लास्टिक के रैपर नहीं होने चाहिए।

- पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों , कप इत्यादि का इस्तेमाल न हो

- प्लास्टिक के बने फ्लेक्स, बैनर इत्यादि न लगाए जाएं।

- बुके इत्यादि प्लास्टिक और प्रतिबंधित कपड़े इत्यादि से कवर न हों

इन विकल्पों का हो इस्तेमाल

- लंगर इत्यादि के लिए स्टील के बर्तन उपयोग में लाए जाएं

- लंगरों पर पत्तल और डूने इत्यादि से बनी क्राकरी का इस्तेमाल हो

- कपड़े के थैले, जूट बैग और पेपर बैग का इस्तेमाल किया जाए

- छबील इत्यादि के लिए स्टील ग्लास इस्तेमाल हो

- मेले के दौरान गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने का प्रावधान किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News