पंजाब की किन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये? योजना की शर्तों पर मंत्री का बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (मनप्रीत, धवन) : पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने साफ तौर पर कहा है कि पंजाब सरकार बिना किसी भेदभाव के राज्य भर की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना आगामी विधानसभा सत्र के बाद शुरू की जाएगी।

दरअसल, डॉ. बलजीत कौर हरियाणा सरकार की 'लाडो लक्ष्मी' योजना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं। इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा साबित हुई है। हरियाणा की कुल 1.40 करोड़ महिला आबादी में से केवल 5 लाख महिलाओं, यानी केवल 3.73 प्रतिशत, को ही पहली किस्त जारी की गई है। उन्होंने कहा कि शेष 96 प्रतिशत महिलाओं को इस योजना से बाहर रखना उनके साथ सरासर अन्याय है। यह नीति स्पष्ट रूप से भेदभावपूर्ण और महिला सशक्तिकरण की सच्ची भावना के विरुद्ध है।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस योजना में इतनी कड़ी शर्तें लगा दी हैं कि ज़्यादातर महिलाएं स्वतः ही इसके दायरे से बाहर हो गई हैं। अगर वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, उम्र 23 वर्ष से ज़्यादा है, महिला का पति किसी दूसरे राज्य से है या घर में किसी को पहले से पेंशन मिल रही है, तो वह महिला इस योजना के दायरे में नहीं आएगी। ऐसी शर्तों के कारण गरीब परिवारों की लड़कियां, नवविवाहित महिलाएं, विधवाएं और कॉलेज जाने वाली लड़कियां इस योजना से पूरी तरह बाहर हो गई हैं।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार आगामी विधानसभा सत्र के बाद बिना किसी भेदभाव के राज्य भर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करना शुरू करेगी। यह पहल पंजाब की हर महिला के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila