कोरोना संकट: पंजाब सरकार ने सिरसा डेरे से खून दान की मांगी मदद

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 11:35 AM (IST)

जालंधर (एन मोहन): पंजाब सरकार ने कोरोना संकट में अब कुछ डेरों से मदद मांगी है। कोरोना के कारण खाली हुए पंजाब के ब्लड बैंक को भरने के लिए पंजाब के सिरसा के डेरे से मदद मांगी है। एनीमिया के कारण आपातकालीन स्थिति में अस्पताल आने वाले रोगियों को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना चाहिए जैसा कि अभी हो रहा है। डेरा सिरसा कोरोना रिलीफ फंड में करोड़ों का योगदान मुख्यमंत्री कोष में और प्रधानमंत्री कोष में भी करना चाहता था, लेकिन अदालती निर्देशों के कारण जब्त बैंक खातों से धन हस्तांतरित करने की अनुमति नहीं थी। गौरतलब है कि डेरा भक्त अब करीब एक महीने से पंजाब में जरूरतमंदों को रक्तदान कर रहे हैं। पंजाब सरकार ने डेरा ब्यास की मदद से शिविर में कोरोना पीड़ितों और लोगों को एकांत में रखने के लिए भी प्रयोग कर रही है।

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बलात्कार और हत्या के आरोप में हरियाणा की रोहतक जेल में अपनी सजा काट रहा है। हरियाणा सरकार ने अकाल तख्त जत्थेदार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आपत्तियों के बाद डेरा प्रमुख की पैरोल की अर्जी खारिज कर दी है। कोरोना रिलीफ फंड में 3 करोड़ रुपये का योगदान करने का डेरा प्रमुख का प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। डेरा सिरसा हर साल विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करता है। इस बार भी, 8 मई को, उन्हें थैलेसीमिया दिवस पर रक्त दान करना है, लेकिन लॉकडाउन के कारण रक्त दाताओं को परेशानी हो रही है। पंजाब में लगभग 5,000 लोग थैलेसीमिया से पीड़ित हैं और तीन से चार सप्ताह में एक बार रक्त की आवश्यकता होती है। साथ ही, कोरोना पीड़ितों और दुर्घटनाओं में रक्त की आवश्यकता होती है। पंजाब सरकार के अधिकारियों द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन को लिखे गए पत्रों के वायरल होने के बाद पंजाब में धार्मिक और राजनीतिक विवाद की आशंका है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News