लोगों को होगा बड़ा फायदा, पंजाब सरकार ने उठाया अहम कदम

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 02:45 PM (IST)

पटियाला (राजेश पंजोला) : राज्यवासियों को बेहतरीन सड़क नेटवर्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने गत दिन पटियाला-सनौर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। यह शुभारंभ पंजाब के बिजली और लोक निर्माण विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने राधा स्वामी सत्संग घर के पास शिलान्यास करके किया। इस अवसर पर पटियाला के विधायक  हरमीत सिंह पठाणमाजरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर बोलते हुए लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पटियाला-सनौर सड़क की कुल लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है, जो इलाके के कई गांवों और कस्बों को पटियाला शहर से जोड़ती है। इससे इस क्षेत्र के फल-सब्ज़ी उत्पादक किसानों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार न केवल परिवहन ढांचे का विकास कर रही है, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों की देखभाल और सुधार भी कर रही है। इसी के तहत पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर के सौंदर्यीकरण, आसपास की सफाई और शहर के विकास कार्य भी शुरू करवाए जा रहे हैं। हरमीत सिंह पठाणमाजरा ने पंजाब सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना था कि पंजाब में किसी भी सड़क की हालत खराब न हो। इसी कड़ी में इस सड़क के निर्माण के लिए 348.70 लाख रुपये की राशि मंज़ूर की गई है और यह कार्य तीन महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News