खुशखबरी: पंजाब सरकार अगले 2 वर्षों में युवाओं को देगी 1 लाख नौकरियां

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 06:35 PM (IST)

चंडीगढ: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को राज्य के एक लाख युवाओं को अगले दो वर्षों में विभिन्न विभागों में नौकरी का ऐलान किया है। अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यकम में सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। सिंह ने कहा, राज्य के युवाओं को हम अगले दो वर्षों में एक लाख सरकारी नौकरी देंगे। पारदर्शी और योग्यता आधारित प्रणाली के जरिए इन पदों को भरा जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नौकरियां स्वास्थ्य, शिक्षा और पुलिस समेत अन्य विभागों में दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने घरेलू बिजली दरों को तर्कसंगत बनाने का भी फैसला किया है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही पांच हजार नई मिनी बसों के लिए परमिट जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सिंह ने सड़क कर और उपकर में भी कमी करने की बात कही। इस अवसर पर सभी कैबिनेट मंत्री और विधायकों के साथ ही सांसद भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News