किसानों को पंजाब सरकार देगी बड़ी राहत, इन लोगों की मांग होगी पूरी
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 11:59 AM (IST)
जालंधर/चंडीगढ़ : पंजाब के एन.आर.आई. मामलों, प्रशासनिक सुधार मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जालंधर में सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके दौरान अधिकारियों ने अजनाला रोड की चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर करने का आश्वासन दिया। 11 कोर मुख्यालय, जालंधर कैंट में आयोजित बैठक के संबंध में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होगी और इससे क्षेत्र में शोर की समस्या का निश्चित समाधान मिलेगा।
धालीवाल ने कहा कि 72 कि.मी. लंबी यह सड़क सेना के अधिकार क्षेत्र में आती है। उन्होंने कहा कि गन्ने के सीजन के दौरान भरी ट्रॉलियां गुजरने के कारण सड़कों पर भारी जाम लग जाता था और उन्होंने इस समस्या को रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप लै. जनरल अजय चांदपुरिया और उनकी टीम के साथ बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि सेना के उच्च अधिकारियों ने मौके पर समीक्षा कर सड़क को चौड़ा करने का आश्वासन दिया है और इसे अगले साल पूरा करने को भी कहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने अवाजाई के सुचारू संचालन के लिए गन्ना बैल्ट सड़कों को 10 मीटर चौड़ा करने की भी अपील की, जिस पर सेना के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही ऐसी सड़कों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से जहां क्षेत्र से कनैक्टिविटी और बेहतर होगी, वहीं सेना, किसानों और आम लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सडक़ के चौड़ीकरण का आश्वासन सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों और आम लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में एक मील का पत्थर साबित होगा, जो सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अजनाला बाईपास बनाने की संभावना भी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने बताई है। कैबिनेट मंत्री ने इस रचनात्मक पहल के लिए रक्षा मंत्रालय को धन्यवाद दिया।
बता दें कि यह सड़क अजनाला-लोपेके, सोहल से तलवंडी रायदादु, पूंगा, भिंडी सैद से होकर गुजरती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस परियोजना से किसानों को गन्ना और गेहूं-धान को मंडियों तक पहुंचाने में बड़ी राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था भी सुचारु रूप से जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here