ऑनलाइन Fraud करने वाले हो जाएं सावधान, सख्ती से निपटेगी पंजाब सरकार
punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार आम लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए नवीनतम साइबर सुरक्षा उपायों की मदद से साइबर सुरक्षा पहलों को मजबूत करेगी। टी.ए.सी. सिक्योरिटी के संस्थापक और सी.ई.ओ. युवा उद्यमी त्रिशनीत अरोड़ा यहां हरपाल सिंह चीमा की सरकारी रिहायश पर उनसे मिलने पहुंचे थे।
इस मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार साइबर धोखाधड़ियों के साथ सख्ती से निपटने के लिए जरूरी प्रबंध कर रही है। इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा अपनी विभिन्न सेवाओं के ऑनलाइन भुगतान के लिए आधुनिक साइबर सुरक्षा उपाय इस्तेमाल किए गए हैं। त्रिशनीत अरोड़ा ने पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे साइबर सुरक्षा प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता समय की जरूरत है। उन्होंने इस दिशा में अपने तजुर्बे सांझे किए और कई साइबर टूल्ज और उपाय भी सुझाए। चीमा ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए युवा उद्यमियों के सुझावों का पंजाब सरकार स्वागत करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here