पंजाब के राज्यपाल ने की करतारपुर कॉरिडोर से नशा विरोधी पैदल यात्रा की शुरूआत
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:26 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से पैदल यात्रा की शुरूआत कर राज्यवासियों को नशे के खिलाफ लामबंद होने की अपील की। पंजाब के दो सीमावर्ती जिले गुरदासपुर और अमृतसर में यह पदयात्रा 5 दिनों तक चलेगी। वहीं राज्यपाल ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि वह खुद पैदल चलने आए हैं ताकि पंजाब भर और देश को नशा मुक्त करने का संदेश दिया जाए।
उन्होंने कहा कि पंजाब रंगला पंजाब तभी बनेगा जब यह नशा मुक्त पंजाब होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं और पीरों की धरती है। यदि हम दस सिख गुरुओं के इतिहास और जीवन पर नजर डालें तो हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।
साथ ही उन्होंने छोटे साहिबजादों की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि आज नौजवान पीढ़ी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए गुरबाणी से जुड़ने की जरूरत है ताकि पंजाब के नौजवानों को इस कोढ़ से बचाया जा सके। इस पैदल यात्रा में युवा, खिलाड़ी, विद्यार्थी, लेखक, बुद्धिजीवी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि तथा आम लोग भी शामिल हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here