Big Breaking : पंजाब के इस इलाके में टूटा धुस्सी बांध, गांव करवाए खाली

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 08:39 PM (IST)

गुरदासपुर (हरजिंद्र गोराया): जिले के दीनानगर क्षेत्र में धुस्सी बांध के टूटने की खबर है। बताया जा रहा है कि गांव काहना के पास स्थित धुस्सी बांध में अचानक दरार आ गई। जानकारी के अनुसार, बांध में करीब 15 फुट चौड़ी दरार पड़ गई, जिससे तेज़ी से पानी आसपास के निचले इलाकों की ओर फैलने लगा।

दरार पड़ते ही गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते कई खेतों और घरों में पानी घुस गया, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। प्रभावित गांवों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर के जरिए प्रभावित गांवों में अनाउंसमेंट करवाते हुए लोगों से सुरक्षित और ऊंचे इलाकों में शिफ्ट होने की अपील की है। साथ ही, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों को भी मौके पर भेजा गया है, जो राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि बांध की स्थिति लंबे समय से खराब थी, लेकिन इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News