एक बार फिर बार्डर एरिया का जायजा लेने निकलेंगे पंजाब गवर्नर

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 06:02 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित एक बार फिर राज्य में बार्डर एरिया का दौरा करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले 7-8 जून को पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित एक बार फिर बार्डर क्षेत्र का जायजा लेंगे। बता दें कि इससे पहले भी करीब तीन महीने पहले पंजाब गवर्नर द्वारा बार्डर एरिया का जायजा लिया गया था। उस दौरान उन्होंने AAP की मान सरकार पर कई कई निशाने साधे थे। गवर्नर के इस बयान कि अब तो ड्रग्स स्कूलों में भी पहुंच गई है, पर काफी बवाल मच गया था। वहीं पंजाब गवर्नर ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे नशे पर रोक लगाने को कहा था। बता दें कि इस बार गवर्नर जिन जिलों का दौरा करने जा रहे हैं, उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का शामिल हैं, जहां पर वह बार्डर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे तथा राज्य में हो रही अवैध माइनिंग का भी जायजा लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News