पंजाब के Gym Lovers के लिए सरकार ने जारी की Advisory, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:28 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब में जिम जाने वालों और खिलाड़ियों में बढ़ते अचानक हार्ट अटैक के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में देश के जाने-माने वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर, अभिनेता और मिस्टर इंडिया वरिंदर घुम्मन की अचानक मौत ने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है।
फ़ूड सप्लीमेंट्स, स्टेरॉयड भी हो सकते हैं जानलेवा
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने वरिंदर घुम्मन की मौत पर दुख जताते हुए कहा था कि यह मौत अचानक हार्ट अटैक के कारण भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस पर शोध कर रही है क्योंकि पहले भी ऐसी कई मौतें हो चुकी हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसी मौतें फ़ूड सप्लीमेंट्स, स्टेरॉयड या भारी आहार से भी संबंधित हो सकती हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की Advisory
बता दें कि इससे पहले बलबीर सिंह ने अगस्त 2025 में लुधियाना से एक विशेष हेल्थ एडवाइजरी जारी की थी। यह एडवाइजरी पंजाब सरकार के मिशन ‘स्वस्थ पंजाब – सुरक्षित पंजाब’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में ऐसा वातावरण बनाना है, जहां फिटनेस की चाहत जीवन के लिए खतरा न बने। स्वास्थ्य विभाग ने युवाओं से अपील की है कि जिम जाने से पहले संपूर्ण स्वास्थ्य जांच करवाएं, खासकर दिल की स्थिति और ब्लड प्रेशर की जांच करवाना बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक एक्सरसाइज़, स्टेरॉयड का इस्तेमाल और नींद की कमी अचानक हार्ट अटैक के जोखिम को कई गुना बढ़ा देते हैं। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि पंजाब का हर युवा फिट और सेहतमंद रहे, लेकिन जिम्मेदारी के साथ। फिटनेस फैशन नहीं, बल्कि जीवनशैली होनी चाहिए।”