पंजाब सरकार का बड़ा फेरबदल : दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:53 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार ने प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले और नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश राज्यपाल, पंजाब के निर्देशानुसार 6 अक्टूबर 2025 को जारी किए गए हैं।

आदेशों के अनुसार, संदीप हंस, IAS को मैनेजिंग डायरेक्टर, पंजाब सूचना एवं संचार तकनीक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab INFOTECH) और अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंजाब ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन से हटाकर विशेष सचिव, फूड प्रोसेसिंग विभाग और अतिरिक्त प्रभार मिशन डायरेक्टर, फूड प्रोसेसिंग विभाग के पद पर तैनात किया गया है। यह पद उन्हें जसप्रीत सिंह, IAS की जगह दिया गया है।

वहीं, जसप्रीत सिंह, IAS को विशेष सचिव, फूड प्रोसेसिंग विभाग और मिशन डायरेक्टर, फूड प्रोसेसिंग से हटाकर उनकी सेवाएं उद्योग और वाणिज्य विभाग के सुपुर्द की गई हैं। आदेशों के अनुसार उन्हें मैनेजिंग डायरेक्टर, पंजाब सूचना एवं संचार तकनीक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab INFOTECH) के रूप में तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंजाब ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन का भी दिया गया है। यह पद उन्हें संदीप हंस, IAS की जगह मिला है। आदेशों में संबंधित अधिकारियों को तुरंत नई तैनाती पर ज्वॉइन करने का निर्देश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News