लुधियाना में वकीलों ने कर दिया बड़ा ऐलान, आज कोर्ट जानें से पहले जरूर पढ़ें

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 01:16 PM (IST)

लुधियाना (गणेश): जिला बार एसोसिएशन लुधियाना में उस समय गहरा रोष देखने को मिला जब लगातार तीन मामलों में वकीलों के साथ हुई बदसलूकी और फर्जी मुकदमों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बार के पदाधिकारियों ने बताया कि पहला मामला उस घटना से जुड़ा है जिसमें एक वकील के साथ मारपीट करने वालों पर FIR तो दर्ज की गई, लेकिन स्पष्ट वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दूसरा मामला एडवोकेट जसकरनजीत सिंह गिल से जुड़ा है, जिनके खिलाफ 7 महीने पुराने मामले में फर्जी DDR दर्ज कर उन्हें झूठा फंसाने की कोशिश की गई, जबकि उस दिन वे न्यायालय में उपस्थित थे और घटना स्थल कोर्ट से लगभग 10–12 किलोमीटर दूर है। तीसरा मामला एडवोकेट कोमल गुरनूर सिंह और उनके पिता एडवोकेट मंजीत सिंह के खिलाफ दर्ज FIR का है, जो कि पूरी तरह राजनीतिक दबाव में की गई प्रतीत होती है, जबकि उनके पास अपने पक्ष में सभी दस्तावेज और आदेश मौजूद हैं।

इन घटनाओं से वकील समुदाय में भारी आक्रोश है। इस विषय को लेकर पूरी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कमिश्नर ऑफ पुलिस, लुधियाना से मुलाकात भी की। हालांकि पहले मामले में सीपी द्वारा सकारात्मक सहयोग मिला और FIR दर्ज करवाई गई, लेकिन बाकी दो मामलों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वकीलों में गहरी नाराज़गी है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विपिन सग्गर ने कहा कि “अब वकील समुदाय चुप नहीं बैठेगा। अगर किसी को लगता है कि राजनीतिक दबाव या प्रभाव के जरिए वकीलों को डराया जा सकता है, तो यह उनकी भूल है। लुधियाना बार की एकता किसी भी बाहरी दबाव से अधिक प्रभावशाली है।” उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के बावजूद बार एसोसिएशन ने सोमवार को “नो वर्क” का निर्णय लिया है, ताकि एक कड़ा संदेश दिया जा सके कि वकीलों की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सग्गर ने सभी बार सदस्यों से एकजुट होकर इस निर्णय में सहयोग करने की अपील की और कहा कि “यह सिर्फ तीन वकीलों का मामला नहीं, बल्कि पूरे एडवोकेट समुदाय के आत्मसम्मान का प्रश्न है।”
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News