Punjab में तेजी से बढ़ रहा लोगों में ये खतरा, Alert पर स्वास्थ्य विभाग, पढ़ें...
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:26 AM (IST)
बठिंडा (विजय) : जिले में एडीज मच्छरों के काटने से होने वाले डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अक्तूबर के पहले 24 दिनों में ही 84 नए मामले सामन आए हैं, जिससे डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 146 हो गई है, जिनमें से 9 मरीज अभी भी एक्टिव हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और जन जागरूकता के साथ-साथ रोकथाम अभियान भी तेज कर दिए गए हैं।
सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू वार्ड चालू कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल व 8-8 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4-4 बेड के वार्ड बनाए गए हैं। डेंगू के मरीजों की देखभाल के लिए अतिरिक्त पैरामैडीकल स्टाफ भी तैनात किया गया है। सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया की जांच निःशुल्क की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग 'डेंगू पर वार' अभियान के तहत हर शुक्रवार को जिले के विभिन्न इलाकों में डेंगू और मलेरिया का सर्वेक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इस दौरान कई जगहों पर डेंगू के लारवा मिल रहे हैं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है। जिन जगहों पर पानी जमा है, वहाँ एंटी लारवा दवा और फॉगिंग की जा रही है।
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. सुकृति ने बताया कि लोग अपने घरों में पानी जमा न होने दें। सभी पानी के बर्तन, कूलर, टंकी, टायर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली करना और सूखा रखना अनिवार्य है। सरकारी कार्यालयों में भी प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई डे मनाया जाना चाहिए तथा कूलर, रेफ्रिजरेटर ट्रे तथा पक्षियों के पानी के कटोरे साफ किए जाने चाहिए। स्वास्थ्य निरीक्षक हरजीत सिंह ने बताया कि अगर किसी को बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द या जोड़ों में दर्द हो तो उसे खुद से दवा नहीं लेनी चाहिए। उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने समाजसेवी संस्थाओं और जिला निवासियों से अपील की है कि वे डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार को पूरा सहयोग दें।

