Punjab : जालंधर में देर रात झमाझम बरसे मेघ, जानिए कहां-कहां अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 12:02 AM (IST)

पंजाब डेस्कः  जालंधर में देर रात गर्मी की तपिश की मार झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक शहर में तेज बारिश हुई। देर रात अचानक आसमान में बादल घिर आए और तेज बारिश शुरू हो गई। बता दें कि मौसम विभाग ने पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत पंजाब के कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। 

मौसम विभाग ने पंजाब के 12 जिलों में भारी हारिश की चेतावनी दी है। ऑरेंज अलर्ट में पठानकोट, जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवांशहर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर आदि जिले शामिल है। इसी क्रम में 6 जुलाई को पंजाब के कुछ जिले यैलो अलर्ट की चपेट में रहेंगे। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी का मौसम जोर पकड़ रहा था और तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था, जिसके कारण आम लोग गर्मी से तौबा करने लगे थे, लेकिन आज जालंधर के साथ-साथ पंजाब में भी कई जगह-जगह बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिलती दिख रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News