पंजाब में 15,16,17 को बंद रहेंगे स्कूल, एक साथ 3 छुट्टियां
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 04:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अगस्त के महीने छुट्टियों की भरमार है, क्योंकि इस महीने में एक साथ तीन दिन की लंबी छुट्टी पड़ रही है। ऐसे में जो लोग कहीं घूमने-फिरने की सोच रहे हैं वे आसानी से प्लान बना सकते हैं, जो शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रहेगी, जिससे लोग छोटे ट्रिप या घूमने-फिरने की योजना आसानी से बना सकते हैं।
इस बार 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस की राष्ट्रीय छुट्टी है। इसके अगले दिन 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा, जो कई जगहों पर सार्वजनिक अवकाश होता है। इसके बाद 17 अगस्त को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस प्रकार, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और बैंक तीन दिनों तक बंद रहेंगे। यह एक सुनहरा मौका है उन लोगों के लिए जो अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं।