Punjab में कल सरकारी छुट्टी का ऐलान, मिलेगा 3 दिन का Weekend
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार ने शुक्रवार 12 सितंबर यानि कल सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। दरअसल, 12 सितंबर को यह दिन सारागढ़ी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिस कारण सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
हालांकि ये छुट्टियां आरक्षित हैं और इनका लाभ सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार ने यह छुट्टी अपने कैलेंडर नोटिफिकेशन नंबर 06/01/2024-2पी.पी.3/677 के तहत जारी की है। इस छुट्टी के बाद शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने से सरकारी कर्मचारियों को लगातार तीन दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा। वहीं बता दें कि बाढ़ के कारण पंजाब के स्कूलों में पहले ही 10 से अधिक दिन की छुट्टियां हो चुकी हैं और कई इलाकों में स्कूल अभी भी बंद हैं। इस बीच पंजाब सरकार ने शुक्रवार, 12 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।