पंजाब में छुट्टियों की झड़ी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क: अक्टूबर का महीना त्योहारों वाला होता है। इस दौरान पंजाब समेत कई राज्यों में त्योहारों को लेकर छुट्टियों का ऐलान किया जाता है। पंजाब सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक और सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
इस दौरान पंजाब में दिवाली का त्योहार बड़े श्रद्धा-भाव और धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल पंजाब में 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे लेकर सरकारी छुट्टी होगी। इस मौके पर सभी स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, बैंक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे।
इसके अलावा, 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा, जबकि 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरगद्दी दिवस पर आरक्षित (सरकारी) छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इन दिनों के दौरान स्कूलों के बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को सरकारी छुट्टी मिलेगी।