पंजाब में मंगलवार और बुधवार को सरकारी छुट्टी! कर्मचारियों की लगी मौज
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 10:40 AM (IST)

चंडीगढ़ : अक्टूबर महीना शुरू होते ही सरकारी कर्मचारियों की मौज हो गई है क्योंकि इस महीने त्योहारों के चलते खूब छुट्टियां आ रही हैं। दरअसल, अब पंजाब में मंगलवार और बुधवार को भी सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है। पंजाब सरकार के वर्ष 2025 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती है, जिसके चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इस दिन सभी सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही, बुधवार यानी 8 अक्टूबर को श्री गुरु रामदास साहिब जी के गुरुपर्व के चलते भी सरकारी अवकाश रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here