संभलकर रहें पंजाब वासी! ठंड ने दी दस्तक, इन दिनों के लिए अलर्ट जारी
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार एक वेस्ट्रन डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। विभाग द्वारा 5 और 6 अक्टूबर को ऑरेंज अलर्ट और 7 अक्टूबर को यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने, तूफान और बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा होशियारपुर, अमृतसर, मोगा, पठानकोट, गुरदापुर, तरनतारन, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर आदि जिलों में अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है।
वहीं आज फगवाड़ा में सीजन की पहली धुंध पड़ी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। तापमान में आई करीब 4 डिग्री की गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली। वहीं सीजन की पहली धुंध पड़ने के कारण विजिबिलिटी कम रही और लोगों को सुबह वाहन चलाते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में रातें ठंडी होगी और दिन के समय गर्मी का अहसास हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here