Punjab : बाढ़ प्रभावित इस जिले में भी छुट्टी की घोषणा, 2 दिन बंद रहेंगे ये स्कूल
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:50 PM (IST)

गुरदासपुर (हरजिंद्र सिंह गोराया) : गुरदासपुर जिले में भी बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी हुए हैं। डी.सी. गुरदासपुर की तरफ से भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के चलते जिले के 61 स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। अतः कहा गया है कि ये स्कूल अभी 2 दिनों तक नहीं खोले जा सकते, जिसके मद्देनजर 9 व 10 सितंबर को जिले के 61 स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इन स्कूलों के शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और स्कूलों को पुनः शुरू करने की तैयारियों का कार्य करेंगे। जिन शिक्षकों की ड्यूटी बाढ़ राहत कार्य में लगी है, उन्हें स्कूल में उपस्थित होने से छूट दी गई है। अतः जो स्कूल बंद रहेंगे, उनके नामों की लिस्ट निम्नलिखित है।