चुनाव ड्यूटी दौरान पंजाब होमगार्ड के साथ अनहोनी, 2 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 03:21 PM (IST)
हरियाणा : पंजाब के होम गार्ड कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। नगर परिषद हरियाणा के वार्ड नंबर 11 के उपचुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात पंजाब होम गार्ड के एक कर्मचारी की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदेव (58 वर्ष) पुत्र काम राज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
उन्हें तुरंत इलाज के लिए हरियाणा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उक्त होम गार्ड हरियाणा पुलिस थाने में कार्यरत था। वह होशियारपुर जिले के गांव जनोड़ी का रहने वाला था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here