Punjab : शहर में गुंडागर्दी का नंगा नाच, दुकान में घुस कर सैलून संचालक की पिटाई
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:59 PM (IST)

बठिंडा : गांव जोगानंद में नशा माफिया के खिलाफ आवाज़ उठाना एक युवक को महंगा पड़ गया। बीती शाम स्कॉर्पियो में सवार होकर आए लगभग दो दर्जन युवकों ने सैलून चला रहे गगनदीप सिंह पर उसकी दुकान में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के पीछे आरोप है कि गगनदीप ने कुछ दिन पहले इलाके में नशा बेचने वालों की शिकायत पुलिस में की थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। घायल गगनदीप को स्थानीय नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। उनकी मां का आरोप है कि गांव की एक महिला खुलेआम चिट्टा बेचती है और गगनदीप ने इसी महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। इसी रंजिश में उस पर हमला करवाया गया।
इस संबंध में एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि कैंट पुलिस की ओर से जांच की गई, जिसके अनुसार पड़ोस में रहने वाली गांव की महिला जसवीर कौर और जसविंदर कौर के बीच काफी समय से कहासुनी चल रही है। उन्होंने बताया कि कल भी उनके बीच कहासुनी हुई थी, जिसके चलते जसवीर कौर के बेटे ने अपने दोस्तों को बाहर से बुलाकर गगनदीप सिंह की पिटाई कर दी।