पंजाब में बड़ा हादसा, मां-बेटे समेत 3 लोगों की तड़प-तड़प निकली जान
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 01:30 PM (IST)

अमृतसर : जिले में एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर ने 3 लोगों को कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा अजनाला रोड बाईपास पर कल देर रात हुआ। हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक मां, उसका बेटा और बेटे का एक दोस्त शामिल है।
बताया जा रहा है कि हादसे का कारण 18 टायरों वाला एक ट्राला था जिसे पर लोहे के गर्डर लदे हुए थे। यह ट्राला महला से अजनाला जा रहा था। बाइक सवार इस ट्राले के पीछे चल रहे थे। अचानक देखते ही देकते ट्राले बैक मारी और पीछे से आ रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए, जिससे तीनों लोग बुरी तरह कुचल गए।
हादसे के बाद छावनी थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि पूरी जांच के बाद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here