Punjab : डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने घेरा अस्पताल, भारी हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 05:18 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा के निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की डिलीवरी दौरान महिला तथा बच्चे की मौत से भड़के परिजनों ने अस्पताल के सामने रोष प्रदर्शन किया। 

जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला को उक्त अस्पताल में दो दिन पहले भर्ती करवाया गया था व प्रसव प्रक्रिया के दौरान नवजन्मे बच्चे की मौत हो गई। महिला की सेहत ठीक होने की बात कहकर उसे घर भेज दिया गया लेकिन महिला की हालत अधिक खराब हो गई। उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां महिला की भी मौत हो गई। इससे भड़के महिला के परिवार व रिश्तेदारों ने अस्पताल के सामने आकर रोष प्रदर्शन किया। मृतका की जेठानी पूजा ने आरोप लगाए कि उसकी देवरानी की हालत गंभीर बनी हुई थी लेकिन उसे फिर भी वापिस घर भेज दिया गया। दूसरी ओर अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News