Punjab : फैक्टरी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 11:54 PM (IST)

बरनाला : ट्राइडैंट फैक्टरी के धौला कॉम्प्लैक्स में रात करीब 8:30 बजे भयानक आग लग गई, जिससे करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ट्राइडैंट फैक्टरी के धौला कॉम्प्लैक्स में पराली में आग लग गई थी, जिस पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया था।

आज देर शाम चली आंधी के बाद धौला परिसर में आग की लपटें दिखाई देने लगीं, ऐसा लग रहा था मानो पराली की आग पूरी तरह नहीं बुझी हो और हवा चलने के साथ ही पराली की यह आग और भी फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि फैक्टरी की लपटें बरनाला शहर से भी दिखाई दे रही थीं। आग की लपटें देख शहरवासियों में दहशत का माहौल बन गया। खबर लिखे जाने तक आसपास के इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News