Punjab : इंसानियत हुई शर्मसार, कांटो में पड़ा मिला नवजात बच्चा

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 12:27 AM (IST)

अमृतसर (जशन) :अमृतसर में मानवता उस समय शर्मसार होती नज़र आई जब एक नवजात बच्चा कांटो में पड़ा लवारिस हालातों में मिला। जानकारी के अनुसार यह घटना तरनतारन रोड के अंतर्गत आते भाई मंझपुर इलाके की है, जहाँ देर रात एक नवजात शिशु एक खाली प्लाट में बुरी हालात में मिला, जिसे काँटों वाली जगह पर फेंका गया था। बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों को बच्चे के बारे में पता चला। इसी बीच एक महिला परमजीत कौर और उसके परिवार ने इंसानियत दिखाते हुए तुरंत नवजात बच्चे को उठाया और उसे इलाज के लिए मजीठा रोड स्थित गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने बताया कि उक्त नवजात बच्चा एक खाली प्लाट में कांटो के बीच संदिग्ध अव्यवस्था में पडा था। बच्चे को बचाने वाले परिवार के अनुसार वे पूरी रात बच्चे को लेकर कई अस्पतालों में भटकते रहे, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल सका। बाद में उन्होंने बच्चे को मजीठा रोड सिथ्त श्री गुरू नानक देव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसे फिलहाल आईसीयू में रखा गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस मामले की जाँच कर रही है: इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस अधिकारी सुलखन्न सिंह ने बताया कि मामले की जाँच शुरू कर दी गई है और हर पहलू से तथ्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस जघन्य कृत्य को किसने अंजाम दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News