IELTS सैंटरों पर पंजाब सरकार का बड़ा Action

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 11:42 AM (IST)

बठिंडा(विजय): पंजाब सरकार ने राज्य में चल रहे IELTS सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने निर्देश जारी करते हुए 3 आइलेट्स सैंटरों के लाइसैंस रद्द किए गए है। उन्होंने कहा कि एम/एस लॉरेंस इंग्लिश एकेडमी, एमसी नंबर 19889 निकट डा. माहेश्वरी 100 फुट रोड बठिंडा जो रजनी लॉरैंस पत्नी अनल लॉरेंस निवासी मकान 100 फुट रोड बठिंडा के नाम पर रजिस्टर्ड है।

उक्त फर्म के लाइसैंस की अवधि समाप्त होने पर समाप्ति तिथि से दो माह पहले फॉर्म नंबर 3 भरकर उसका रिन्यू कराना जरूरी था। इस संबंध में उक्त फर्म को 25 अगस्त 2023 एवं 10 जुलाई 2024 को नोटिस जारी कर लाइसैंस रिन्यू कराने के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन उक्त फर्म ने लाइसैंस रिन्यू नहीं कराया, इसलिए पंजाब ट्रैवल प्रोफैशनल रैगुलेशन की धारा के तहत लाइसैंस तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।

इसी तरह, एम/एस हॉलज ऑफ आइलेटस, अजीत रोड बठिंडा जोकि संदीप पुरी पुत्र देविंदर पुरी निवासी भगता भाईका के नाम पर पंजीकृत था, को भी लाइसैंस का रिन्यू न करने के कारण रद्द कर दिया गया। इसके अलावा एम.एस. ग्लोब ट्रॉटिंग इमीग्रेशन एंड आइलेटस इंस्टीच्ट 100 फीट रोड बठिंडा जो हरजिंदर सिंह सिद्धू पुत्र लाल सिंह निवासी स्ट्रीट नंबर 4/2 बाबा फरीद नगर को लाइसेंस रिन्यू न कराने पर रद्द कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News