Punjab : बाबा बफार्नी के भक्तों के लिए अहम खबर, इस हैलीपैड पर भी लगेगा भंडारा

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 09:48 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों के लिए पिछले  23 वर्षों से बेस कैंप बालटाल में साईट नंबर 5 पर भंडारा लगा रही जय बाबा बालक नाथ अमरनाथ सेवा समिति इस बार अपना 24वां भंडारा नीलग्राथ हैलीपैड पर भी लगाएगी। इस बारे जानकारी देते हुए समिति के प्रधान राजन कपूर ने बताया कि 29 जून ने शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए भंडारा 28 जून से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नीलग्राथ हैलीपैड से पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड की अनुमति से ही भंडारे की सेवा लगातार दूसरे वर्ष शुरू की जा रही है। सुबह 6 से शाम तक चलने वाले इस भंडारे में हैलीपैड के अंदर यात्रियों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन तो होगा ही इसके साथ पूरा दिन स्नैकस व चाय की सेवा भी चालू रहेगी। कपूर ने बताया कि इस पहल से यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ भी कम होगा। उन्होंने बताया कि साईट नंबर 5 बालटाल पर लगने वाले भंडारे पर बेकरी उत्पाद की सेवा भी सुबह से शाम तक चलेगी। इसके अलावा सुबह नाश्ता, दोपहर को भोजन, दोपहर बाद स्नैक्स के उपरांत रात के भोजन के बाद मीठे में स्वादिष्ट चौरिसिया पान का स्वाद भी यात्री चखेंगे। 

कपूर ने बताया कि यात्रा के लिए प्रबंध तेजी से किए जा रहे हैं। यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों को दिक्कत पेश न आए इसके लिए लगातार तीसरे वर्ष भी दिल्ली के सुनील मग्गो के सहयोग से बालटाल से दोमेल तक के 2.75 कि.मी. के रास्ते में निशुल्क ई रिकशा की सेवा चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बार भंडारे के पंडाल को बिल्कुल ही नए तरीके से सजाया जा रहा है। संस्था के चेयरमैन संजय कपूर, वाईस प्रधान अनिल पराशर, सन्नी कपूर, जनरल सैक्रेटरी सुरिंद्र कपूर, सैक्रेटरी अंकुश डोगरा, कैशीयर संजीव कतना, वरुण महिंद्रू, राजीव कतना, सौरव कपूर, सोनू कपूर, रजनीश ने बताया कि भंडारे के लिए बालटाल व हैलीपैड के बाहर सजने वाले पंडाल का सामान 17 जून को सुबह ट्रकों में रवाना किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News