Punjab: बस में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, हो सकती है भारी परेशानी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 11:23 AM (IST)

लुधियाना(सुशील): पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, आज दोपहर 12 बजे से सरकारी बसों का चक्का जाम रहेगा, इसलिए अगर आज आपका कहीं घूमने का प्लान है तो सोच-समझकर घर से निकलें।

जानकारी के अनुसार पंजाब पनबस/पी आर टी सी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की तरफ़ से चक्का-जाम किया गया । उनका कहना है कि तनख़्वाह न आने पर कोई भी डिपू नहीं खोला जाएगा। वर्कर्स ने रोष प्रदर्शन करते हुए पूरे ज़ोर शोर से नारे लगाए और अपनी मांगो को न पूरा करने के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि मुलाजिमों की तनख़्वाह इस बार भी नहीं आई, जिस कारण घर का गुज़ारा करना भी मुश्किल हुआ पड़ा है। उनके बच्चे भूखे मर रहे हैं, घर में राशन डलवाने के भी पैसे नहीं हैं तो वह काम किसके लिए करें। डिपो के गेट पर वर्करों को ड्यूटी के दौरान तंग परेशान किया जाता है और उनके ओवरटाइम का बकाया भी उनको नहीं दिया जाता है जिसके चलते उन्होंने गेट रैली निकालने का निश्चय किया और सारे डिपो बंद कर दिए। उन्होंने नारेबाज़ी कर सरकार को अपनी आवाज़ सुनाना ज़रूरी समझा। मुख्य दफ़्तर पर लुधियाना डिपो के मुलाजिमों और पन बस के सभी अधिकारियों की दोपहर ढाई बजे मीटिंग है जिसमें आगे की कार्रवाई पर मुख्य चर्चा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News