Punjab : स्कूलों में Mid Day Meal को लेकर विभाग के नए निर्देश, करना होगा यह काम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 06:16 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में अब स्कूलों में मिड डे मील के भुगतान के लिए नया माडल लागू किया गया है। दरअसल पंजाब शिक्षा विभाग ने आज एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को PM पोषण योजना, जिसका पुराना नाम मिड-डे मील है, के तहत SNA SPARSH मॉडल लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस नए मॉडल से पहले, PM पोषण योजना के तहत भुगतान PFMS सिस्टम के माध्यम से किए जाते थे। लेकिन अब ये सभी भुगतान IFMS पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार करना और उनकी स्कूल जाने की दर को बढ़ाना है।

SNA SPARSH मॉडल क्या है?
SNA SPARSH मॉडल एक नया मॉडल है जिसे भारत सरकार ने PM पोषण योजना के लिए लागू किया है। इस मॉडल का उद्देश्य योजना की पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाना है। इस मॉडल के तहत, स्कूलों को अपने खर्चे IFMS पोर्टल के माध्यम से दाखिल करने होंगे और सभी भुगतान इसी पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News