पंजाब में हो रहा है खिलाडिय़ों का अपमान: ‘आप’

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 07:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने राज्य में खिलाडिय़ों के अपमान का आरोप लगाते हुए इस पर चिंता जताई है। साथ ही सरकार और खेल मंत्रालय का व्यवहार निराशाजनक बताकर इसकी निंदा की है। ‘आप’ मुख्यालय से जारी एक बयान में विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर और रूपिंद्र कौर रूबी ने कहा है कि सरकार और खेल मंत्रालय खिलाडिय़ों की जरूरतों को नजरअंदाज कर खेलों और नौजवानी के विरुद्ध अपना चेहरा नंगा कर रहे हैं।

सरकार के इस व्यवहार के कारण या तो खिलाड़ी खेल से दूर हो रहे हैं या सहूलियतों की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नौजवान खिलाड़ी, जो नैशनल व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल कर नशे में फंसे नौजवानों के लिए आदर्श बनने चाहिए थे, सरकार उनको सही रोजगार मुहैया न करवाकर और मान-सम्मान न देकर नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि खिलाडिय़ों के लिए इस वर्ष के बजट में ज्यादा राशि रखे और निचले स्तर से ही खिलाडिय़ों को सहूलियतें प्रदान करे तथा उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सही रोजगार मुहैया करवाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News