पंजाब में आम आदमी पार्टी का नहीं बल्कि गैंगस्टरों का राज - भाजपा पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 04:40 PM (IST)

अमृतसर (सागर): 2024 के लोकसभा चुनाव और पंजाब में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टी की ओर से अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की जा रही हैं। भाजपा की तरफ से भी अपने वर्करों के साथ मीटिंगें की जा रही हैं और इसी कड़ी के तहत अमृतसर में भाजपा के पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की और नगर निगम चुनाव संबंधी रणनीति तैयार की।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा के पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा ने कहा कि आज भाजपा की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है और इस बैठक में पार्टी के तीन महीने के काम-काज और राज्य के कार्यों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि देश में अब तक नौ सालों में मोदी सरकार ने जो विकास कार्य करवाए हैं उन कामों के बारे में देश वासियों को जागरूक करने के लिए भाजपा के द्वारा 30 मई से लेकर 30 जून तक एक अभियान शुरू किया जा रहा है और इसी अभियान की शुरुआत के लिए ही आज अश्विनी शर्मा यहां पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा कॉर्पोरेशन और चुनाव के लिए बिलकुल तैयार है लेकिन चुनाव में देरी करवा कर पंजाब सरकार लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री आये दिन दिल्ली पहुंचे होते हैं और ऐसा लगता है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं बल्कि गैंगस्टरों की सरकार है क्योंकि जिस तरह से आये दिन गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही हैं और लूटपाट और हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं इससे पंजाब में सरकार नाम की कोई भी चीज़ नज़र नहीं आती। दिल्ली में जंतर-मंतर पर अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है और प्रदर्शन करना सबका अधिकार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here