Punjab : जेल सुरक्षा में फिर से सेंध, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 04:48 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): फरीदकोट जेल में मोबाइल व अन्य संदिग्ध सामान के मिलने से एक बार फिर सवालों के घेरे में घिर गई है। जेल प्रशासन ने हवालाती जगमोहन सिंह, रविन्द्र सिंह, गुरविंदर सिंह, अजय कुमार, अमृतपाल सिंह, प्रदीप सिंह, जसविंदर सिंह व हवालाती जगजीत सिंह सहित 10 अज्ञात व्यक्तियों पर मोबाइल व अन्य आपत्तीजनक सामग्री बरामद होने पर केस दर्ज कर लिया गया है।

जेल के सहायक सुपरिंटैंडैंट जसवीर सिंह व जसप्रीत सिंह के अनुसार जब जेल कर्मचारियोंं की ओर से अलग अलग बैरकों की तलाशी की गई तो उक्त हवालातियों से मोबाइल 1-1 बरामदगी के अलावा बैरक नंबर-2 के पिछली साइड लिफाफे में डाकल मिट्टी में दबे 2 कीपैड मोबाइल, बैरक-7 की खिड़की में से 2 कीपैड मोबाइलों के अलावा जेल में फैंकी गईं 46 पुड़ियां जर्दा, 52 बंडल बीड़ियां, बैरक- 6 के शौचालय के खड्डे से 4 मोबाइल बरामद हुए। इसी तरह ब्लाक-के की छत की साइड से फैंकी की गईं 8 गेदों में से 29 पुड़ियां जर्दा, 5 बंडल बीड़ियां, बैरक-7 के शौचालय में 1 कीपैड मोबाइल बरामदगी के अनुसार कुल 17 मोबाइल, 75 पुड़ियां जर्दा व 57 बंडल बीड़ियों की बरामदगी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News