कोरोना वायरस की टैस्टिंग में पिछड़ा पंजाब , 3500 की रिपोर्ट Pending

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 09:21 AM (IST)

जालंधर: पंजाब में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है। वहीं सरकारी लैबोट्ररियों में 3500 सैंपल की  रिपोर्ट लंबित पड़ी है। बता दें कि अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट में स्थित 3 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से प्रत्येक में स्थित 3 लैबोट्ररियों हैं, जो एक साथ 1,200 सैंपल की रिपोर्ट जारी कर सकती है।  पंजाब सरकार द्वारा जारी पिछले 2 दिनों के  मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 3,500 से अधिक सैंपल की  रिपोर्ट  लंबित हैं,जो एक सप्ताह में बढ़कर 15 गुना बढ़ गई है। यह 20 अप्रैल को सिर्फ 245 थी,  21 अप्रैल को 530 से बढ़कर 25 अप्रैल को 3,569 हो गई।

विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सैंपल लेने में हुई त्रुटियों के कारण प्रयोगशालाएं नमूनों को खारिज कर रही हैं। रविवार को अकेले  600 से अधिक नमूनों को  गलतियों के कारण विभिन्न जिलों को वापस भेज दिया गया ।  अब तक पिछले लगभग 2 माह में, राज्य द्वारा संचालित प्रयोगशालाओं ने 14,317 परीक्षण किए हैं। पंजाब परीक्षण में हरियाणा से बहुत पीछे है। राज्य ने हरियाणा की तुलना में 35 फीसदी कम परीक्षण किया है। पड़ोसी राज्य ने अब तक कुल 21,467 नमूनों का परीक्षण किया है और केवल 1,930 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।
 
इस बीच, राज्य में रविवार को कोरोना के 14 मामले सामने आए है। इसके साथ ही पीड़ितों की संख्या पंजाब में बढ़कर 322 तक पहुंच गई है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, जालंधर से 12, एस.बी.एस. नगर और लुधियाना से एक-एक नए मामले सामने आए। जालंधर कोरोना वायरस का सबसे बड़ा हॉटस्पाट बन गया है । यहां मरीजों की  कुल गिनती 78 हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News