Punjab: ब्यास दरिया को लेकर Latest Update, डीसी ने दी ये अहम जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 03:56 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): ब्यास दरिया के धुस्सी बांध को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में इस समय दरिया ब्यास और रावी में किसी भी प्रकार की बाढ़ का कोई खतरा नहीं है और दोनों नदियां अपनी सीमा में बह रही हैं। 

जगतपुर टांडा गांव की ओर दरिया ब्यास के धुस्सी बांध को पानी से नुकसान होने की अफवाहों का खंडन करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि दरिया ब्यास का धुस्सी बांध पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दरिया ब्यास अपनी सीमा में बह रही है और इससे आस-पास के इलाके को कोई खतरा नहीं है। डीसी दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में जगतपुर टांडा के पास दरिया ब्यास के धुस्सी बांध की मुरम्मत कर दी गई है, जहां से नुकसान हुआ था और अब वहां से कोई खतरा नहीं है। इसके बाद पंजाब सरकार ने धुस्सी बांध को और मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि जहां ब्यास नदी का पानी अभी बढ़ रहा है, वह नदी का ही बहाव है और लोगों की आबादी धुस्सी बांध के उस पार है। उन्होंने कहा कि धुस्सी बांध को कोई खतरा नहीं है, इसलिए लोगों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जब भी नदियों में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने का अलर्ट आएगा, लोगों को समय रहते सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि वे धुस्सी बांध के उस पार की नदियों की तरफ न जाएं। उन्होंने कहा कि जिला निवासी किसी भी तरह की जानकारी के लिए जिला प्रशासन के बाढ़ कंट्रोल रूम के नंबर 01874-266376 या 1800-180-1852 पर संपर्क कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News