पंजाब के लोगों को जल्द मिलने जा रही बड़ी राहत, खुश कर देगी ये खबर

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 11:58 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में इस समय हर कोई गर्मी से परेशान है। इसी बीच प्रदेशवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब में समय से पहले मानसून पहुंचने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरह से मॉनसून आगे बढ़ रहा है, उससे लगता है कि जून के तीसरे हफ्ते में मॉनसून पंजाब पहुंच जाएगा। 20 जून के बाद बारिश से प्रदेश में गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले भी प्री-मानसून के तहत हल्की बारिश जारी रहेगी।

फिलहाल मानसून ओडिशा, आंध्र प्रदेश और दक्षिण महाराष्ट्र तक पहुंच चुका है. पहले कहा जा रहा था कि पंजाब में 26 जून से 1 जुलाई के बीच मानसून आने की संभावना है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पंजाब के 18 जिलों में आए तूफान से राज्य में भारी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में काफी देर तक बिजली गुल रही। इसके साथ ही पटियाला में बिजली का खंभा गिरने से एक पत्रकार की भी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News